UAE News: मैं मां भारती का पूजारी, मेरे शरीर का कण कण देश को समर्पित,अबूधाबी में बोले पीएम मोदी
UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं. यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद कहा कि आज यूएई ने इतिहास रच दिया है. इसमें वर्षों की मेहनत जुड़ी हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए वैश्विक सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा. यूएई के सहिष्णु मंत्री नाहयान ने जो बातें कही हैं, वो हमारे सपनों को मजबूत करने का वर्णन है. इस मंदिर के निर्माण में यूएई की सरकार की जो भूमिका रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. लेकिन इस भव्य मंदिर का स्वप्न साकार करने में सबसे बड़ा सहयोग किसी का है, तो मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं 2015 में यूएई के दौरे पर आया था तो मैंने राष्ट्रपति नाहयान के सामने अबू धाबी में हिंदू मंदिर निर्माण की करोड़ों भारतीयों की इच्छा रखी थी. उन्होंने इसके लिए तुरंत हां कर दी और बहुत कम समय में मंदिर निर्माण के लिए इतनी बड़ी जमीन भी उपलब्ध करा दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो यूएई अब तक बुर्ज खलीफा और जायद मस्जिद के लिए जाना जाता था. अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है. अब यूएई को हिंदू मंदिर के लिए भी जाना जाएगा. मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. यहां भारतीय आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और पीपुल टू पीपुल कनेक्ट भी बढ़ेगा.
UAE के राष्ट्रपति नाहयान को दिया गया स्टैंडिंग ओवेशन
प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए यूएई सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीयों की तरफ से राष्ट्रपति नाहयान और यूएई सरकार को धन्यवाद देता हूं. मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि हम सब यूएई के राष्ट्रपति को यहां से स्टैंडिंग ओवेशन दें.
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है. रामलला अपने भवन में विराजमान हुए हैं. पूरा भारत और हर भारतीय उस प्रेम में उस भाव में अभी तक डूबा हुआ है. अभी मेरे मित्र कह रहे थे कि मोदी जी तो सबसे बड़े पुजारी हैं. मैं जानता नहीं हूं कि मैं मंदिरों के पुजारियों की योग्यता रखता हूं या नहीं लेकिन मैं इस बात का गर्व रखता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी हूं.परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है. परमात्मा ने जो शरीर दिया है. उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ देशवासी मेरे अराध्य देव हैं. अयोध्या के हमारे उस परम आनंद को अबूधाबी में मिली खुशी की लहर ने और बढ़ा दिया. मेरा सौभाग्य है कि पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर और अब अबू धाबी में मंदिर का साक्षी बना. हमें विविधता में वैर नहीं दिखता. विविधता ही विशेषता लगती है। वैश्विक चुनौतियों में यह विचार मानवता के हमारे विचारों और विश्वास को मजबूत करता है। मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म के साथ साथ इजिप्ट और बाइबल की कहानियां भी उकेरी गई हैं। इसमें प्रवेश करते ही एकता का दर्शन होता है। इसमें बहुरा समाज, पारसी धर्म, सिख धर्म समेत सभी धर्म संप्रदाय के लोगों का बड़ा योगदान है। यही भारत के लोगों को स्वभाव भी है। हम जहां जाते हैं वहां के सांस्कृतिक मूल्यों को सम्मान देने के साथ आत्मसात भी करते हैं। यही भाव शेख मोहम्मद में भी साफ दिखता है। उनका विजन है कि …वी आर ऑल ब्रदर्श…
उन्होंने अबू धाबी में हाउस ऑफ अब्राहम फैमिली बनाई है. अबू धाबी में भगवान स्वामीनारायण का मंदिर विविधता में एकता के उस विचार को विस्तार दे रहा है. आज इस भव्य जगह से मैं एक और खुशखबरी देना चाहता हूं. आज सुबह यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद ने दुबई में भारतीय श्रमिकों के लिए एक अस्पताल बनाने के लिए जमीन देने के घोषणा की है. मैं उनका और मेरे ब्रदर राष्ट्रपति नाहयान का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.