UAE News: अबू धाबी की जमीन से पीएम मोदी ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां,राष्ट्रपति नाहयान से बताया अपनत्‍व का रिश्‍ता

UAE News: अबू धाबी की जमीन से पीएम मोदी ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां,राष्ट्रपति नाहयान से बताया अपनत्‍व का रिश्‍ता

UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबूधाबी में हैं. यहां वह मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया .

पीएम मोदी ने शेख जायद स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दस वर्षों में यूएई की ये मेरी सातवीं यात्रा है. यूएई के राष्ट्रपति नाहयान आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे. उनकी गर्मजोशी वही थी, उनका अपनापन वही था. यही बात उन्हें खास बना देती है. मुझे खुशी है कि हमें भी चार बार भारत में उनका स्वागत करने का अवसर मिला. कुछ दिन पहले ही वो गुजरात आए थे. तब वहां लाखों लोग उनका आभार व्यक्त करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए थे. वो जिस तरह यूएई में आप सभी का ध्यान रख रहे हैं, वो जिस तरह आपके हितों की चिंता करते हैं. वैसा कम ही देखने को मिलता है. इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने के लिए वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दुनिया का वो देश कौन सा है, जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. वो देश कौन सा है, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जो स्मार्टफोन डेटा कंज्यूम करने में शीर्ष पर है, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जहां सबसे ज्यादा दूध उत्पादन हुआ है, हमारा भारत. वो देश कौन सा है, जो इंटरनेट यूजर्स के मामले में नंबर दो पर है, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है. हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जहां दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जो अपने ही प्रयास में मंगल तक पहुंच गया, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जो चंद्रमा के साउथ पोल तक पहुंच गया, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जिसने एक बार में सौ-सौ सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया है, हमारा भारत. दुनिया का वो देश कौन सा है, जिसने अपने दम पर 5जी तकनीक विकसित की, हमारा भारत.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत एक से बढ़कर नए एयरपोर्ट बना रहा है, आज भारत एक से बढ़कर एक नए रेलवे स्टेशन बना रहा है. आज भारत की पहचान नए आइडिया, नए इनोवेशन की वजह से बन रही है. आज भारत की पहचान वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन की वजह से बन रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जल्द ही यूपीआई शुरू होने जा रहा है. इससे यूएई और भारत अकाउंट्स के बीच सीमलेस मूवमेंट संभव हो पाएगा. आप भारत में अपने परिवार के लोगों को और आसानी से पैसे भेज पाएंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है. ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का है. प्रधानमंत्री मोदी यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427