गाजा में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव UN में खारिज

Isariel-Hamas War:गाजा में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव UN में खारिज

इजरायल-हमास युद्ध थमने का आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया, जिसमें गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम की मांग की गई थी।शुक्रवार को UN में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा प्रस्तुत एक संक्षिप्त मसौदा प्रस्ताव से पक्ष में 13 सदस्य देशों ने वोट किया, जबकि ब्रिटेन ने मतदान प्रक्रिया से दूरी बनाकर रखी।इस दौरान अमेरिका के वीटो लगाने के बाद प्रस्ताव पास नहीं हो गया।

वीटो पर अमेरिकी उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा गाजा पट्टी में युद्धविराम के प्रस्ताव का मसौदा तैयार करने और उस पर मतदान कराने की प्रक्रिया में जल्दबाजी की गई और इसमें उचित परामर्श का अभाव था।उन्होंने कहा, “UN में पेश प्रस्ताव में दुर्भाग्य से हमारी लगभग सभी सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया गया। यह असंतुलित और वास्तविकता से परे था। इसमें ‘बिना शर्त युद्धविराम’ करने की अपील सबसे अवास्तविक थी।”

वुड ने कहा, “अमेरिका गाजा में तत्काल युद्धविराम के आह्वान का समर्थन नहीं करता है और यह सिर्फ अगले युद्ध के लिए बीज बोएगा क्योंकि हमास को शांति और द्विराष्ट्र समाधान देखने की कोई इच्छा नहीं है।”उन्होंने कहा, “अमेरिका एक स्थायी शांति का दृढ़ता से समर्थन करता है, जिसमें इजरायल-फिलिस्तीन दोनों सुरक्षित रहें। अस्थिर युद्धविराम से हमास फिर से वही दोहराने में सक्षम हो जाएगा जो उसने 7 अक्टूबर को किया था।”

UN में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के युद्धविराम से इनकार की बात दोहराई।उन्होंने कहा, “युद्धविराम केवल सभी बंधकों की वापसी और हमास के ‘खात्मे’ के साथ ही संभव होगा और अब हम पीछे नहीं हटेंगे। युद्धविराम के प्रस्ताव में कहीं भी हमास के इजरायल पर किए हमले की निंदा नहीं की गई है।”उन्होंने कहा, “हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में जो किया उसे कोई भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा।”

UN महासचिव बोले- गाजा में मानवीय हालात बेकाबू

UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मतदान से पहले सभी सदस्य देशों को पिछले 2 महीने से जारी युद्ध को लेकर UN चार्टर के अनुच्छेद 99 का इस्तेमाल कर वैश्विक खतरे की दी।उन्होंने कहा, “गाजा में मानवीय हालात बेकाबू हो गए हैं और छोटे से दक्षिणी हिस्से में लोगों को इधर से उधर घुमाया जा रहा है। युद्ध प्रभावितों के पास दैनिक जरूरतों को पूरा करने लायक भी सामान नहीं बचा है और यहां भुखमरी के हालात बन गए हैं।”

युद्ध में अब तक 18,000 से अधिक लोगों की मौत

7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 18,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसमें इजरायल के 1,200 और गाजा पट्टी के 17,177 से अधिक लोग शामिल हैं।गाजा पट्टी में मारे गए लोगों में 10,000 से अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। यहां 46,000 लोग घायल भी हुए हैं, जबकि वेस्ट बैंक इलाके में 266 लोगों की मौत हुई है।युद्ध में अब तक 418 इजरायली सैनिकों की भी मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427