UNHRC में भारत का जवाब, कहा-पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चला रही है, आरोप बेबुनियाद
जिनेवा। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए भारत पर कई झूठे आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान ने मंगलवार को यूएनएचआरसी में कश्मीर का मसला उठाते हुए इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की। अब भारत की तरफ से पाकिस्तान को जवाब दिया गया है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चला रही है और उसके सारे आरोप बेबुनियाद है।
यूएनएचआरसी में जम्मू-कश्मीर पर बयान देते हुए सचिव (ईस्ट) एमईए, विजय ठाकुर सिंह ने कहा, ‘मेरी सरकार सामाजिक-आर्थिक समानता और न्याय को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील नीतियों को अपनाकर सकारात्मक कार्रवाई कर रही है।’
उन्होंने कहा, ‘हाल के विधायी उपायों के परिणामस्वरूप प्रगतिशील नीतियां अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारे नागरिकों के लिए पूरी तरह से लागू होंगी। यह लिंग भेदभाव को समाप्त करेगा, किशोर अधिकारों की बेहतर रक्षा करेगा और शिक्षा, सूचना और काम के अधिकारों को लागू करेगा।
उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चलाता है। कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। कश्मीर में सीमापार से आतंकी हमले का खतरा है।’