तवांग पहुंच कर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवानों से की मुलाकात
Tawang: भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (17 दिसंबर) को तवांग के यांग्त्से क्षेत्र का दौरा किया. किरेन रिजिजू ने कहा, “भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है.”
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी न केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या हैं, बल्कि वह देश के लिए भी बहुत बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.” किरेन रिजिजू ने भारतीय जवानों के साथ ट्विटर पर फोटो भी शेयर की है.
पिछले दिनों ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार पर इस खतरे को अनदेखा कर रही है. राहुल गांधी ने चेताते हुए कहा, “मोदी सराकर सो रही है और स्थिति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.” राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र छीन लिया है, 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है और अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है.
चीन विवाद पर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे राहुल गांधी
बता दें कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में तवाग के यांग्त्से क्षेत्र में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू यांग्त्से क्षेत्र में पहुंच कर जवानों का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार भी किया है.