UNNAO RAPE CASE : धरने पर बैठे पीडि़ता के परिजन, कर रहे हैं यह मांग

लखनऊ। उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) इस समय पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। दो दिन पहले रायबरेली में हुए सडक़ हादसे में दुष्कर्म पीडि़ता और उसके वकील घायल हो गए थे, जबकि उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना को साजिश माना जा रहा है। पीडि़ता के परिजन इससे गुस्साए हुए हैं। उन्होंने उसकी चाची के अंतिम संस्कार से मना कर दिया है। वे लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
उनका कहना है कि जब तक पीडि़ता के चाचा को पैरोल नहीं मिलती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने ठंडे छींटे डालते हुए कहा है कि अगर पीडि़ता चाहती है तो हम हादसे की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार हैं। फिलहाल पीडि़ता और उसके वकील महेंद्र सिंह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।

इससे पहले सोमवार को हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है। पीडि़ता के चाचा ने एफआईआर दर्ज कराई है, जो फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में बंद हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427