UNNAO RAPE CASE LIVE: डॉक्टरों ने खडे किए हाथ, परिजन चाहे तो दूसरे जगह ले जा सकते हैं
लखनऊ। सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता (Unnao rape victim ) की हालत गंभीर बनी हुई है। लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीडेंट के कारण उसके फेफड़ों में चोट लग गई है। कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है। इसके अलावा पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। आपको बताते जाए कि रविवार को हादसा हुआ उसमें पीडिता की मां, मौसी और डाईवर की मौत हो गई थी। वकील और पीडिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
-केजीएमयू अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एसएन शंखवार ने कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता और उनके वकील की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों ही वेंटिलेटर पर हैं। अगर खुद की इच्छा हो तो किसी भी संस्थान में ले जा सकते हैं। अभी उन्हें होश नहीं आया है।
–उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का केस दर्ज हो गया है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश का केस दर्ज कराया गया है। विधायक के खिलाफ FIR पीड़िता के चाचा ने दर्ज कराई है। पीड़िता के चाचा फिलहाल रायबरेली की जिला जेल में बंद हैं।
– उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की गाड़ी के साथ हुई एक्सीडेंट की घटना पर लखनऊ रेंज के ADG राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जिस जगह एक्सीडेंट हुआ था वहां पर फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन उठाएगा। ADG राजीव कृष्ण ने कहा कि पिछले समय में जिनसे उनका (ट्रक वालों) संपर्क हुआ है, उसकी जांच में जुटी हुई है। ड्राइवर, क्लीनर, मालिक के नंबरों की कॉल डिटेल की जांच हो रही है। वहीं कुलदीप सिंह सेंगर के संपर्क वाले लोगों के नंबरों को भी जांच की जा रही है।