UP by-elections 2024: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट,सात प्रत्याशियों के नामों का किया एलान
UP by-elections 2024: इस बार का यूपी विधानसभा का उपचुनाव नाक की लड़ाई बन गया है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन को इस उपचुनाव में जारी रखना चाहते हैं ताे वहीं बीजेपी योगी के नेतृत्व में अपनी साख को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहते।
UP by-elections 2024: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट
9 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए आज बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद, फूलपुर से दीपक पटेल, करहल से अनुजेश यादव और मंझवा विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बीजेपी ने गठबंधन धर्म को निभाते हुए मीरापुर की सीट आरएलडी को दी है। सीसामऊ सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।
UP by-elections 2024: संजय निषाद की निषाद पार्टी के खाली हाथ
आपको बताते चलें कि यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषााद पार्टी भी दो सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन संजय निषाद के इस प्रस्ताव को बीजेपी ने स्वीकार नहीं किया। इस फैसले के बाद संजय निषाद ने भारी मन से कहा कि निषाद पार्टी कोई कैंडिडेट नहीं उतारेगी बल्कि गठबंधन धर्म निभाएगी।
संजय निषाद ने कहा कि 2022 के चुनाव में कटहरी और मंझवा सीट पर निषाद पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे, इसी आधार पर संजय निषाद दो सीटें मांग रहे थे।
UP by-elections 2024: सपा ने भी उतारे हैं उम्मीदवार
यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें करहल, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ, खैर और गाजियाबाद सीट शामिल हैं। सपा इनमें से 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
UP by-elections 2024: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस नहीं उतरी तो सपा सभी नौ सीटों पर लड़ेगी चुनाव
खैर और गाजियाबाद सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पहले कांग्रेस को दो सीट देने की बात कही गई थी लेकिन अब सपा के सिंबल पर ही कांग्रेस यूपी में उपचुनाव लड़ेगी। अखिलेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। अखिलेश ने कहा था कि बात सीट की नहीं जीत की है।
UP by-elections 2024: इन सात सीटों पर सपा ने उतारे उम्मीदवार
कुंदरकी सीट से सपा ने हाजी रिजवान को टिकट दिया है।अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा को उतारा है। मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। मिर्जापुर की मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है। कानपुर की सीसामऊ से पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को टिकट दिया है।