यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से पूछे 7 सवाल, अखिलेश भी बोले
Lucknow: नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) वैसे तो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार का बा पार्ट- 2 के चलते कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. गायिका नेहा ने पार्ट- 2 गाने में कानपुर में मां-बेटी के जलने वाली घटना से लेकर बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र किया है. इस गाने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गायिका को नोटिस भेज 7 सवालों का जवाब 3 दिन में देने को कहा है. पुलिस का कहना है कि गायिका ने गाने के जरिए समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की है.
अब अगर नेहा के यूपी में का बा पार्ट- 2 के बोल को सुने तो गायिका ने कानपुर अग्निकांड का जिक्र कर बोला, का बा? यूपी में का बा? मां-बेटी को आग में झोंका यूपी सरकार बा… गाने के आगे के बोल यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर हैं. बोल है… आग लगी तो जरिहें हिंदू-मुसलमान बा, ए बाबा यहि जाना अब्दुल के मकान बा? इसी तरह गाने में… लोकतंत्र को लेकर भी टिप्पणी कर नेहा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.
यूपी पुलिस ने इस गाने को लेकर भेजे नोटिस में 7 सवालों के जवाब मांगे हैं… पढ़ें क्या हैं वो…
1- वीडियो में आप स्वयं है या नहीं?
2- अगर आप वीडियो में खुद हैं तो बताए ये वीडियो आपके यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट पर आपने खुद अपलोड किया था कि नहीं?
3- Neha Sing Rathore Channel यूट्यूब अकाउंट और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपका है कि नहीं? अगर हैं तो क्या ये आपके द्वारा ही इस्तेमाल किया जाता है?
4- वीडियो में गाया गाने के बोल क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?
5- अगर ये गाना आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती है या नहीं?
6- अगर ये गाना किसी और ने लिखा है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि करायी गई थी कि नहीं?
7- गाने के बोल से समाज में पड़ने वाले प्रभाव से आप अवगत है या नहीं?
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा- अखिलेश यादव
नेहा के इस गाने पर एक ओर जहां पुलिस ने नोटिस भेजा है वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक गायिका के समर्थन में उतरे हैं. सपा प्रमुख ने नेहा के गाए अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार बीजेपी बाहर बा.”
इससे पहले, समाजवादी पार्टी की ओर आयी प्रतिक्रिया में कहा था कि लोक गायिका ने बीजेपी सरकार को आईना दिखा दिया. पार्टी ने कहा, बीजेपी सरकार का चेहरा क्रूर है, बदसूरत है जिस कारण वो आईना देखने से डरती है और जो उन्हें असल चेहरा दिखाता है उसे नोटिस या जेल भेज देती है.
डर क्यों गई बीजेपी- मनीष सिसोदिया
वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गायिका को नोटिस भेजने को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा, लोक गीतों के जरिए सत्ता से बेबाक होकर सवाल पूछने वाली नेहा को पुलिस के हाथों बीजेपी ने नोटिस भिजवा दिया. पार्टी इतना क्यों डर गई? ये बेहद शर्मनाक है.