UP Police Constable Re Exam date 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित
UP Police Constable Re Exam date 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपी पुलिस 2024 परीक्षा अगस्त में फिर से आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार यूपी पुलिस पुन: परीक्षा 2024 तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.
UP Police Constable Re Exam date 2024: दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की पुर्नपरीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
UP Police Constable Recruitment 2024: एक्जाम पैटर्न
परीक्षा में चार चरण होते हैं: सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, और तर्क.
कुल समय अवधि 120 मिनट या 2 घंटे है.
कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक का वेटेज 2 अंक होगा.
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
Budget 2024: बजट में महिला, युवा, गरीब और किसानों को क्या मिला? वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान
पेपर लीक के बाद हुई थी परीक्षा रद्द
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद निरस्त कर दी गई थी. उस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 6 माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. जिसके बाद अब योगी सरकार ने नई परीक्षा की तारीख जारी कर दिया है. यूपी पुलिस 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.