गहलोत के बयान पर राजस्थान में घमासान, वसुंधरा राजे को दिया श्रेय
Rajsthan: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से किए गए एक दावे को लेकर सियासी घमासान बढ़ने लगा है। मुख्यमंत्री का ये दावा 2020 में हुई उनकी पार्टी में बगावत से जुड़ा है। जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर कमेंट किया है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि मेरी सरकार 2020 के राजनीतिक संकट से इसलिए बच गई क्योंकि वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल ने इस साजिश का समर्थन नहीं किया। हालांकि, अशोक गहलोत के इस दावे पर दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने पलटवार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने करारा अटैक किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे खिलाफ अशोक गहलोत का बयान एक साजिश है। उन्होंने जितना मेरा अपमान किया है, उतना कोई भी मेरा अपमान नहीं कर सकता। वह 2023 के विधानसभा चुनाव में हारने के डर से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने इस तरह के झूठे आरोप लगाए क्योंकि वह अपनी ही पार्टी में बगावत से बौखलाए हुए हैं।