US कैपिटॉल परिसर में घुसी ट्रंप समर्थकों की भीड़, हिंसा में चार लोगों की मौत
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा हिंसक तरीके से कैपिटल परिसर पर कब्जा करने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। वाशिंगटन डीसी पुलिस प्रमुख रॉबर्ट कोंटे ने बताया कि अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल परिसर में हंगामे किए जाने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला भी शामिल है जिसे पुलिस ने गोली मारी थी। महिला के अलावा तीन लोगों की मौत ‘चिकित्सकीय आपात स्थिति’ में हुई। पुलिस ने बताया कि कानून प्रवर्तन अधिकारी और ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल परिसर में घंटों तक हंगामे के बीच ऐसे रसायनिक पदार्थों का इस्तेमाल किया, जिससे जलन होती है।कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार शाम तक कैपिटल इमारत को प्रदर्शनकारियों से मुक्त करा लिया। कैपिटल इमारत में भीड़ ने एक अवरोधक दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की थी। यहां पुलिस अवरोधक के दूसरी तरफ बंदूकों के साथ खड़ी थी। महिला को बुधवार को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। डीसी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो पाइप बम भी बरामद हुए। इसमें से एक बम डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के बाहर और एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के बाहर मिला है। वहीं पुलिस को एक ऐसा वाहन भी मिला जिसमें लंबी बंदूक रखी थी। वहीं कैपिटल मैदान में मोलोतोव कॉकटेल मिला, जिसे पेट्रोल बम भी कहा जाता है।