US: भारतीय दूतावास के आगे सिख अलगाववादियों ने तिरंगा जलाया, की नारेबाजी
26 जनवरी को देश जब अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा था तब अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के सामने सिखों के अलगाववादी समूह ने विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों के इस समूह ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया.
स्थानीय सिख समुदाय और समर्थकों के अलगाववादियों के इस कदम की निंदा की है.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार स्थानीय सिख समुदाय सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रोटेस्टर न्यूयार्क में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे और स्थानीय पाकिस्तानी मीडिया के संवाददाताओं की उपस्थिति में भारतीय झंडा जलाने का प्रयास भी कर रहे थे.
हालांकि, वहां एसएफजे समर्थकों की तुलना में भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों की उपस्थिति अधिक थी जिन्होंने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और भारतीय झंडे लहराए. एसएफजे के सदस्य शनिवार की दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर दूतावास के सामने एकत्र हुए और भारतीय झंडा जलाने का प्रयास किया. उन्होंने हरे रंग का एक झंडा जलाया जिस पर ‘एस’ लिखा हुआ था.
सिख फॉर जस्टिस ने तिरंगा जलाने के दावे को बताया झूठ
भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध के मद्देनजर स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने भारतीय झंडा जलाने के किसी भी प्रयास को लेकर चेतावनी दी है. गतिरोध जारी रहने के कारण उन्होंने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की मांग की. स्थानीय सिख समुदाय ने प्रदर्शन करने के लिए एसएफजे की आलोचना की है.
सूत्रों का कहना है कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर सिख फॉर जस्टिस द्वारा किया गया प्रदर्शन, एक फ्लॉप शो था जिसमें लगभग 15-20 लोगों ने ही भाग लिया था. वे झंडा-लहराते और उत्साही भारतीयों के सामने बहुत कम थे.वहीं सिख फॉर जस्टिस ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि भारतीय दूतावास के बाहर भारतीय झंडा जलाने की खबर पूरी तरह से गलत है. जैसा कि फोटो / वीडियो दिखाते हैं, ऐसी कोई बात नहीं हुई.