Use AC and refrigerator Carefully: क्‍यों हो रहे हैं AC और रेफ्रीजरेटर में धमाके, गर्मी में करें सावधानी से इस्‍तेमाल

Use AC and refrigerator Carefully: क्‍यों हो रहे हैं AC और रेफ्रीजरेटर में धमाके, गर्मी में करें सावधानी से इस्‍तेमाल

Use AC and refrigerator Carefully: इस वक्‍त भारत के कुछ हिस्‍से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. लोग गर्मी से बेहाल हैं. इस समय गर्मी से राहत देने वाले इलेक्‍ट्रानिक समान का उपयोग ज्‍यादा बढ़ गया है. इसमें चाहे  AC हो या रेफ्रीजरेटर, इस गर्मी में राहत देने वाले हैं.

लेकिन जितना ये हमें आराम पहुंचाते हैं, उतना ही खतरनाक भी होते हैं. अगर इनका सावधानीपूर्वक उपयोग ना हो तो ये खतरे का कारण बनते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कई जगहो से AC के ब्‍लॉस्‍ट होने के कई मामले देखने को मिले हैं. हाल में नोएडा की पॉश सोसायटी में एसी में धमाका होने से घर में आग लग गई.

तो वहीं लखनऊ में फ्रिज में ब्‍लॉस्‍ट होने से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई. तो ऐसे में रेफ्रिजरेटर और AC जैसे उपकरणों के रखरखाव को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. तो आइए जानते हैं…

Use AC and refrigerator Carefully: एयर कंडीशनर का ऐसा रखें ध्यान

 तापमान सेट करते समय ध्यान दें
हाल के दिनों में AC के फटने की खबरें सामने आई हैं. ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है. गर्मी के कारण लोग तापमान को जरूरत से ज्यादा कम कर देते हैं जिससे कंप्रेसर पर असर पड़ता है और ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.

वायरिंग पर ध्यान दें
जगह और वायरिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। कई बार एयर कंडीशनर में विस्फोट का डर वायर में शॉर्ट सर्किट की वजह से होता है. कोशिश करें कि घर पर खुद एयर कंडीशनर सेट करने की बजाय किसी प्रशिक्षित मैकेनिक को बुलाएं. इसी तरह, अगर एयर कंडीशनर पुराना है, तो उसे चालू करने से पहले एक बार चेक करवा लें.

सर्विस जरूर कराएं

अगर AC पुरानी है तो पहले सर्विसिंग कराने के बाद ही उसको चलाएं. क्‍योंकि फिल्‍टर की सफाई बहुत जरूरी होती है. अगर फिल्‍टर साफ नहीं होगा तो AC  ठंडा नहीं करेगा. इसलिए इस बात का जरूर ध्‍यान रखें.

खरीदते समय ध्यान दें
AC खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. अच्छा ब्रांड और स्टार रेटिंग देखकर AC खरीदना सही रहता है. एल्युमिनियम की तुलना में कॉपर कॉइल वाला AC ज्यादा उपयुक्त रहता है. AC खरीदते समय इस बात पर ध्यान दें कि इसे जहां लगाया जाएगा, वह जगह कितनी बड़ी या छोटी है.

Use AC and refrigerator Carefully: फ्रिज में ब्लास्ट से ऐसे करें बचाव

रेफ्रिजरेटर को दीवार से सटाकर रखने से बचें
अधिकांश घरों में रेफ्रिजरेटर को दीवार से सटाकर रखा जाता है. इस गलती के कारण वायरिंग में खराबी आने पर करंट लीकेज होने का खतरा रहता है. कंप्रेसर रेफ्रिजरेटर में कूलिंग बढ़ाने का काम करता है और जब यह लंबे समय तक चलता है तो रेफ्रिजरेटर का पिछला हिस्सा गर्म हो जाता है. ऐसे में जब गैस कॉइल में गैस फंस जाती है तो ब्लास्ट होने का खतरा रहता है.

Soaked almonds Benefits: अगर आप भी करते हैं भीगे बादाम का सेवन, तो इतनी देर भिगोएं, मिलेंगे ढेरो फायदे

रेफ्रिजरेटर सेट करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • गर्मियों में लोग फ्रिज में सब्जियां और फल रखते हैं, कोशिश करें कि फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान न रखें.
    रेफ्रिजरेटर की कॉइल साफ रखनी चाहिए और अगर कंप्रेसर से कोई असामान्य आवाज आए तो तुरंत फ्रिज बंद कर दें और मैकेनिक को दिखाएं.
    रेफ्रिजरेटर को दीवार से करीब 15 इंच दूर रखना चाहिए और इसे लंबे समय तक लगातार चालू नहीं रखना चाहिए.
    रेफ्रिजरेटर सेट करते समय इलेक्ट्रिकल वायरिंग, पावर प्लग आदि को अच्छी तरह से चेक कर लें.
  • कई बार ऐसा होता है कि रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमती है तो लगातार जमती चली जाती है. इसको रोकने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर फ्रिज को खोलना चाहिए, इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी.

इसलिए, रेफ्रिजरेटर और AC जैसे उपकरणों की सुरक्षा और सही तरीके से काम करने के लिए इन सुझावों पर ध्यान देना जरूरी है, खासकर अत्यधिक गर्मी के दौरान।

Related Articles

Back to top button