Use aloe vera like this: एलोवेरा का ऐसे करें इस्‍तेमाल, चमक जाएगी स्किन

Use aloe vera like this: एलोवेरा का ऐसे करें इस्‍तेमाल, चमक जाएगी स्किन

Use aloe vera like this: एलोवेरा (Aloe vera)एक ऐसा पौधा जो कि हर घर में पाया जाता है. इस पौधे में काफी गुण पाए जाते हैं.  ये न सिर्फ स्किन (Skin) को सुंदर बनाता है बल्कि हमारे स्‍वास्‍थ्‍य (Health) के लिए भी वरदान है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही एलोवेरा में पॉवरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं. जो पॉलीफेनोल्स नामक पदार्थों से जुड़े होते हैं. इससे ये हमारे शरीर के घावों को भरने और त्वचा की समस्याओं के इलाज में काफी मदद करते हैं.

एलोवेरा आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है. गर्मियों के महीनों के दौरान, आपकी त्वचा धूप, हवा और स्विमिंग पूल से क्लोरीन के संपर्क में आती है, ये सभी स्किन को ड्राइ कर सकते हैं. एलोवेरा में उच्च मात्रा में पानी होता है, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इसमें प्राकृतिक तेल भी होते हैं जो आपकी त्वचा को कोमल रखते हुए नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं.

एलोवेरा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर बनती है जो स्किन को नमी देने का काम करती है. जानिए किन-किन तरीकों से चेहरे पर लगाएं एलोवेरा.

स्किन को जवां और स्किन में इलास्टिसिटी को बनाए रखने के लिए आपकी स्किन में कोलेजन की आवश्यकता होती है. कोलेजन स्किन में लोच और नमी को बनाए रखने का काम करता है. एलोवेरा में स्टेरोल होता है ये मोलिक्युल्स है जो स्किन में कोलेजन को बढ़ाने का काम करते है.

स्किन में कोलेजन बढ़ने से उम्र बढ़ने के निशान को कम किया जा सकता है. इससे झुर्रियों और फाइन लाइन कम करने में मदद मिलती है और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है. इसके लिए एलोवेरा के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. आप चाहें तो एलोवेरा युक्त क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

Use aloe vera like this: एलोवेरा और शहद 

जब चेहरा ड्राई और बेजान महसूस हो तो उसपर एलोवेरा और शहद (Honey) मिलाकर लगा लीजिए.  2 चम्मच एलोवेरा का ताजा गूदा या फिर एलोवेरा जैल लें और इसमें एक चम्मच शहद डालें. इस मिश्रण में पका हुआ केला भी डाला जा सकता है.

इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. शहद भी मॉइश्‍चराइजर का काम करता है. दोनों का मिश्रण चेहरे पर कमाल का काम करता है. http://एलोवेरा और नींबू का रस

Use aloe vera like this: एलोवेरा और गुलाबजल 

एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. चेहरे पर ताजगी महसूस होगी.

Use aloe vera like this: एलोवेरा और विटामिन ई 

विटामिन ई चेहरे के साथ-साथ बालों को भी पोषण देता है. विटामिन ई (Vitamin E) स्किन को कई तरह से फायदे देता है. 2 चम्मच एलोवेरा जैल में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं. इसे चेहरे पर मलें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. स्किन पर चमक और निखार नजर आने लगेगा.

Use aloe vera like this: एलोवेरा और नींबू का रस 

नींबू के रस को प्राकृतिक ब्‍लीच कहा जाता है. इसके रस को लगाने से दाग-धब्‍बे धीरे-धीरे कम होने लगते हैं. नींब और एलोवेरा चेहरे पर एक अच्छे एंटी-ऑक्सीडेंट मास्क की तरह काम करता है. इस नेचुरल मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस और एक चम्मच एलोवेरा जैल को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा चमक उठेगा.

take care of skin in summer: गर्मियों में कैसे करे त्‍वचा की देखभाल

Use aloe vera like this: एलोवेरा और ब्राउन शुगर

एलोवेरा से फेस पैक  ही नहीं बल्कि फेस स्क्रब भी बनाया जा सकता है. इस फेस स्क्रब को बनाने के लिए एलोवेरा में ब्राउन शुगर मिलाएं और इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मलकर धो लें. यह स्क्रब डेड स्किन सेल्स को दूर करने में असर दिखाता है.

Use aloe vera like this: एलोवेरा और हल्दी 

एक चम्मच एलोवेरा में एक चम्मच शहद, चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदे गुलाबजल की मिला लें. इसे चेहरे, गले और गर्दन पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरा निखरा और चमकदार दिखने लगेगा.

www.facebook.com/tarunrath

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427