चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध
चमकदार त्वचा पाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की भी सहायता लेते हैं। वहीं त्वचा की देखभाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन कई बार बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण हमारे चेहरे की त्वचा बेजान नजर आने लगती है। वहीं आजकल मार्केट में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा का रंग-रूप बिगाड़ भी सकता है और स्किन के टेक्सचर को भी खराब कर सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले एक ऐसा फेस पैक जिसकी मदद से आप पा सकती हैं ग्लोइंग और साफ स्किन।
बता दें कि यह फेस पैक घर में मौजूद नेचुरल चीजों की मदद से आप बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं चमकदार त्वचा पाने के लिए फेस पैक बनाने का आसान तरीका और उसमें इस्तेमाल की गई चीजों के त्वचा को फायदे।
सामग्री
- शहद
- कच्चा दूध
- कॉफी
- कच्चे दूध के फायदे
- यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
- बता दें कि कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।
कॉफी के फायदे
- कॉफी पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है।
- साथ ही कॉफी पाउडर धूप से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचाता है।
- इसका इस्तेमाल स्किन की गंदगी को खत्म करने के लिए भी किया जाता है।
- शहद के फायदे
एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
- यह आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
- चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
- साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 2 चम्मच शहद की डालें।
- इसमें करीब आधा चम्मच कॉफ़ी की डालें।
- साथ ही इसमें 2 से 3 चम्मच कच्चे दूध की मिलाएं।
- इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
- कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
- साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
- बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
- लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा निखरा और साफ नजर आएगा।
- News Source Link: