King Charles III के राज्याभिषेक में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़,कई भारतीय भी शामिल
ब्रिटेन के नए शासक किंग चार्ल्स तृतीय की आज ताजपोशी होनी है। किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल होने के लिए 100 राष्ट्राध्यक्षों, राजपरिवारों और कई जानी-मानी हस्तियों को भी न्योता दिया गया है। किंग चार्ल्स की ताजपोशी में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई हस्तियां भी इस समारोह की गवाह बनेंगी।
बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अभिनेत्री सोनम कपूर आज लंदन में किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में आमंत्रित भारतीयों में शामिल हैं। आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शाही कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले ही लंदन पहुंच गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में लियोनेल रिची, कैटी पेरी और टॉम क्रूज जैसे स्टार्स के साथ मंच साझा करेंगी। उन्हें किंग चार्ल्स-3 के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में एक एक्सक्लूसिव स्पोकन वर्ड पीस देने के लिए आमंत्रित किया गया है, वह विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और विशेष कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना गाने वालों का परिचय देंगी।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, मुंबई के दो डब्बावाले भी राज्याभिषेक कार्यक्रम में अपनी बिरादरी का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विशेष अवसर पर राजा को उपहार देने के लिए वारकरी समुदाय द्वारा बनाई गई एक पुनेरी पगड़ी और एक शॉल को खरीदा है। बता दें कि चार्ल्स ने 2003 में अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई के प्रसिद्ध लंच बॉक्स डिलीवरी मैन से मुलाकात की थी। इसके अलावा कई भारतीय सामुदायिक कार्यकर्ता को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें एक स्व-निर्मित सलाहकार और एक रसोइया भी शामिल है। साथ ही प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक में गोड्डा की बेटी इरा भी शामिल होंगी, इरा के बंदनवार गांव में खुशी का माहौल है।
पीएम ऋषि सुनक पढ़ेंगे बाइबिल से संदेश
साथ ही पुणे में जन्मे 37 वर्षीय आर्किटेक्ट सौरभ फड़के को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। जिन्होंने चार्ल्स फाउंडेशन के बिल्डिंग क्राफ्ट प्रोग्राम और प्रिंस फाउंडेशन स्कूल ऑफ ट्रेडिशनल आर्ट्स से स्नातक किया है। इसके अलावा प्रिंस ट्रस्ट ग्लोबल अवॉर्ड से सम्मानित 33 वर्षीय गुलशा भी सूची में हैं। साथ ही कनाडा से भारतीय मूल के जय पटेल को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कोरोनेशन समारोह में ‘कुलुस्सियों की बाइबिल’ पुस्तक से संदेश पढ़ेंगे और वह और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी ध्वजवाहकों के जुलूस का नेतृत्व करेंगे।