बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और संसद सदस्यता खारिज होने पर खत्म करेंंगे धरना-विनेश फोगाट
New Delhi: दिल्ली के जंतर-मंतर में देश के शीर्ष पहलवानों का धरना जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गई है, लेकिन पहलवान धरना खत्म करने के लिए राजी नहीं हैं। पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा।
इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ
8 जनवरी 2023 के दिन विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के साथ कई दौर की बात की। 21 जनवरी को बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों पर जांच के लिए समिति का गठन किया गया और उन्हें कुश्ती संघ के कामकाज से दूर रहने के लिए कहा गया। हालांकि, वह अपने पद पर बने रहे और खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने पहलवानों पर क्षेत्रवाद की राजनीति के आरोप लगाए और कहा कि अब हर पहलवान को प्रतियोगिता से पहले ट्रायल देना पड़ता है। इस वजह से बड़े पहलवान उनसे नाखुश हैं। पहलवानों ने चार दिन प्रदर्शन करने के बाद धरना खत्म कर दिया।
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने 21 जनवरी को मैरी कॉम की अध्यक्षता में सात सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसमें तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, पूर्व कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल थे। इसके बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह और अन्य कोचों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक ‘निगरानी समिति’ के गठन की घोषणा की। समिति को मंत्रालय को इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कार्य दिया गया था। ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ही निगरानी समिति की अध्यक्ष थीं। पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व शटलर तृप्ति मुर्गुंडे, SAI सदस्य राधिका श्रीमन, टारगेट ओलंपिक पोडियम प्लान के पूर्व सीईओ राजेश राजगोपालन, और CWG स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट मैरी कॉम की अगुआई वाली समिति के अन्य सदस्य थे।