इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा, कई घायल
Prayag raj: इलाहाबाद विश्वविद्यालय(Allahabad University) में सोमवार को उस समय हिंसा भड़क गई, जब छात्रों ने सुरक्षा गाडरें और फिर पुलिस के साथ मारपीट की। परेशानी तब शुरू हुई जब गार्ड ने एक छात्र नेता को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। छात्र नेता ने कहा कि वह कैंपस के अंदर बैंक जा रहे थे। इससे हाथापाई हुई और पथराव होना शुरु हो गया। अंदर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई। अतिरिक्त पुलिस को बुलाया गया। खबरों के मुताबिक, इस भगदड़ में कई छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए। विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्र पिछले 101 दिनों से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं।