अफ्रीका के सूडान में हिंसा, सैनिक और अर्धसैनिक बल आपस में भिड़े
Sudan:सूडानी आर्मी और पैरामिलिट्री ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ के बीच शनिवार को जंग छिड़ गई. सूडान की राजधानी खार्तूम के विभिन्न हिस्सों में सुबह कई बार गोलियां चलने और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. अर्धसैनिक बलों ने खार्तूम में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ मेरो में एक दूसरे हवाई अड्डे पर नियंत्रण करने का दावा किया है. अर्धसैनिक बल आरएसएफ ने राष्ट्रपति महल और सेना प्रमुख जनरल बुरहान के आवास पर भी कब्जा करने का दावा किया है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो दिखाई दिए जिनमें सशस्त्र लड़ाकों को शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर गाड़ी चलाते हुए, महत्वपूर्ण यातायात चौराहों पर चौकियों का संचालन करते हुए और रिहायशी इलाकों से गुजरते हुए देखा गया. इस दौरान भारी गोलाबारी सुनाई दी. डॉक्टरों के एक संघ के अनुसार, सूडान सशस्त्र बलों के भीतर संघर्ष के दौरान तीन नागरिक मारे गए हैं.
वहीं खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहे वाणिज्यिक विमान अपने मूल हवाई अड्डे की ओर मुड़ने लगे क्योंकि संघर्ष तेज हो गया. फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सऊदी अरब से उड़ानें वापस लौट गईं. सऊदिया ने अगली सूचना तक सूडान से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया था. सेना ने अर्धसैनिक बलों पर खार्तूम हवाई अड्डे पर उसके अधिग्रहण के बाद असैन्य विमानों को जलाने का आरोप लगाया है.
सूडान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों से संपर्क किया और सूडानी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और देश को आगे की हिंसा से बचाने के लिए लड़ाई को तत्काल बंद करने के लिए कहा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा कि वह लड़ाई की खबरों को लेकर बेहद चिंतित हैं. सैनिक और अर्धसैनिक बल के आपस में भिड़ने के बाद रूस ने की सीजफायर की अपील है.