Visit in Monsoon: मानसून में घूमने की ये जगहें है परफेक्‍ट, बिल्‍कुल भी मिस ना करें

Visit in Monsoon: मानसून में घूमने की ये जगहें है परफेक्‍ट, बिल्‍कुल भी मिस ना करें

Visit in Monsoon: मानसून ने अपनी दस्‍तक दे दी है. रिमझिम फुहारों के बीच तन-मन झूमने को मजबूर हो जाता है. भीषण गर्मी से घर में रहने को मजबूर लोग, बारिश के बीच घूमने के लिए बेचैन हो जाते हैं. बारिश में प्रकृत्ति पूरी हरियाली हो जाती है और खिल जाती है. मौसम सुहावना हो जाता है. तो अगर आप भी मानसून में घूमने का प्‍लान बना रहे हैं,तो भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं.

Visit in Monsoon: महाबलेश्वर (महाराष्ट्र)

महाबलेश्वर भारत का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन माना जाता है. महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित महाबलेश्वर में हरियाली ही हरियाली दिखेगी. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. बारिश के मौसम में तो इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

ऊंची चोटियां,चटक हरियाली, ठण्‍डी पर्वतीय हवा, महाबलेश्‍वर की विशेषता है. महाबलेश्‍वर में कई दर्शनीय स्‍थल हैं और प्रत्‍येक स्‍थल की एक अनोखी विशेषता है.

Visit in Monsoon: मेघालय

मेघालय में मनमोहक मानसून का मौसम अप्रैल में शुरू होता है और अगस्त तक जारी रहता है, जिसके दौरान इस जगह की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. इस समय राज्य में सबसे अधिक बारिश होती है.

अगर आपको मानसून पसंद है, तो मेघालय आपके लिए एकदम सही जगह है. मेघालय में झरनों की सैर के लिए बारिश का मौसम सबसे सही समय है. आप इस छोटी सी भूमि के हर कोने में फैले कई झरनों को देख सकते हैं. मेघालय में झरनों को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह चेरापूंजी है. चेरापूंजी की ओर बढ़ें और सड़क के किनारे से कई अद्भुत झरनों को देखकर आप खुश हो जाएंगे.

Visit in Monsoon: कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक में स्थित कूर्ग एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां की सुंदरता आपको बार-बार वहां जाने पर मजबूर कर देगी. इसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है. यहां की हरियाली, घने जंगल, और चाय और कॉफी के बागान देखते ही बनते हैं.यह खूबसूरत हिल स्टेशन मानसून के समय कई बार बादलों से ढक भी जाता है. कूर्ग में एबी फॉल्स, मंडलपट्टी व्यू पॉइंट और पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण जैसी हसीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं.

Visit in Monsoon: मुन्नार (केरल)

वैसे तो केरल एक ऐसी जगह है जहाँ पर्यटक पूरे राज्य में फैली प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं, लेकिन अगर हम हिल स्टेशन की बात करें तो मुन्नार हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है.

प्रकृति का अनुभव करने के लिए मुन्नार जाने का सबसे अच्छा समय मानसून है. हरी-भरी हरियाली, फलते-फूलते वन्यजीव और लबालब भरे झरने और बांध आपकी यात्रा को और भी मजेदार बना देते हैं. मानसून के दौरान मौसम थोड़ा नम हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर मौसम ठंडा और हवादार रहता है.

मुन्नार को अक्सर चाय का शहर कहा जाता है, क्योंकि मुन्नार में पर्यटकों का स्वागत सदाबहार चाय के बागानों से होता है. चाय के बागानों के अलावा, मुन्नार में वनस्पतियों और जीवों की विदेशी प्रजातियाँ, शानदार घाटियाँ और पहाड़ भी हैं.

Visit in Monsoon: ऊटी (तमिलनाडु)

अगर आपको बारिश पसंद है तो मानसून में ऊटी घूमने के लिए  सबसे अच्छा समय है. इस स्वर्ग में जुलाई से सितंबर तक भारी बारिश होती है. बारिश के बाद, आसमान बिल्कुल अलग दिखता है, मानो किसी नई रोशनी में नहाया हुआ हो. प्रकृति प्रेमी डोडाबेट्टा, ग्लेनमोर्गन और पायकारा झील की खूबसूरती को निहार सकते हैं. आप इन अद्भुत स्थानों पर शांति और सुकून का आनंद ले सकते हैं.

Tawang in Arunachal Pradesh: भीषण गर्मी में लेना चाहते हैं ठंड का आनंद तो जाएं अरूणाचल प्रदेश के तवांग

अगर आप शांति और सुकून की तलाश में हैं, तो जून और सितंबर के बीच का समय बेहतर रहेगा. इस समय में पर्यटक कम होते हैं, और आप नेचुरल सुंदरता का आनंद शांति से ले सकते हैं. ऊटी की हरियाली और ठंडी हवाएं इस मौसम में भी मन को बहुत भाती हैं.

 

Related Articles

Back to top button