महाराष्ट्र की 48 सीटों पर पांच चरणों में वोटिंग
Loksabha Election 2024:महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में यहां वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इसमें राज्य की रामटेक, नागपुर, बांद्रा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर आदि लोकसभा सीटें शामिल है. इसी प्रकार दूसरे चरण की वोटिंग राज्य की 8 लोकसभा सीटों बुल्ढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यावतमाल-वसीम, हिंगोली, नांदेड़ और परभानी आदि सीटों पर 26 अप्रैल को होगी. तीसरे चरण के चुनाव 7 मई को कराए जाएंगे. इसमें राज्य की 11 सीटों रायगढ़ बारामती, ओसमानाबाद, लातूर, शोलापुर, मधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरि, कोल्हापुर और हत्कांगले आदि को शामिल किया गया है.
चौथे चरण में भी यहां 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा. इसमें नंदुबार, जलगांव, रावर, जलना, औरंगाबाद, अहमदनगर, सिरडी, बीड़, मावल, पुणे और शिरुर आदि सीटें शामिल हैं. यहां वोटिंग 13 मई को होगी. इसी प्रकार राज्य की बाकी बची 13 सीटों पर 20 मई को वोटिंग कराई जाएगी. इनमें धुले, डिंडौरी, नासिक, पालघर, कल्याण, थाने, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ इस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ आदि सीटें शामिल हैं.
पहले चरण का नोटिफिकेशन 20 मार्च को
यहां पहले चरण की वोटिंग के लिए अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी. इसके बाद 27 मार्च तक उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का मौका दिया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद 19 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी.
तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को
इसी प्रकार तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. इसके लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी किया जाएगा. वहीं 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होंगे और 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापसी के बाद 7 मई को वोटिंग होगी.
चौथे चरण के लिए चुनाव अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इस चरण में 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. चुनाव आयोग से जारी निर्देशों के मुताबिक 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं फाइनल लिस्ट तैयार होने के बाद 13 मई को मतदान कराया जाएगा.
इसी क्रम में पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को कराई जाएगी. इसके लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 3 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. निर्वाचन विभाग के मुताबिक 4 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 6 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे.