हमें पीएम नहीं बनना है, सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं-नीतीश कुमार

Lucknow: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. यह मुलाकात लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में हुई है. मुलाकात के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. विकास का कोई काम नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एक साथ आए. सबकी एक राय हो सभी एकजुट हों.

नीतीश कुमार ने कहा कि देश को बीजेपी से मु्क्ति मिले इसलिए सभी पार्टियों को एकजुट होना होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को मिलाकर लड़ेंगे तो हमारा फायदा होगा. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का हम सब पुराने समाजवादी है. यूपी से हमारा पुराना नाता रहा है.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यूपी बिहार की बांकी राजनीतिक दलों को लेकर कहा कि यहां ज्यादातर लोग हमारे साथ रहेंगे. उनकी तरफ नहीं रहेगा. वहीं मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या वह मायावती से भी मुलाकात करेंगे इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तो वह यहां (अखिलेश यादव के यहां) आए हैं.

PM पद का उम्मीदवार नहीं- नीतीश

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एकबार फिर कहा कि वह पीएम पद का उम्मीदवार नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमें पीएम नहीं बनना है. हम सिर्फ विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हम सब साथ लड़ेंगे. अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने सहमति दी है. हम जब साथ लड़ेंगे तब बीजेपी बुरी तरह से शिकस्त देंगे. जब हम मिलकर लड़ेंगे तो रिजल्ट बेहतर होगा आपलोग भी देखिएगा.

नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की वजह से मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है. गरीब- मजदूर परेशान हैं. बीजेपी हटेगा तो देश बचेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हम सब एक हैं.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427