हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुकाना पड़े, 5 साल मोदी को और दीजिए- अमित शाह
New Delhi: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस हुई। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आज भी तीखी बहस देखने को मिली। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूल सिद्धांत सत्ता में बने रहना है। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को हटाया है।
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा वहीं, सरकार की तरफ से स्मृति ईरानी ने बहस में शामिल होकर कांग्रेस पर पलटवार किया। राहुल ने कहा कि भारत हमारी जनता की आवाज है। उस आवाज की हत्या मणिपुर में हो गई।
वायरल वीडियो पर बोले अमित शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और समाज के लिए शर्म की बात है. लेकिन मणिपुर का वायरल वीडियो इस संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमने उन सभी नौ लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मैं मणिपुर में तीन दिनों के लिए था और इस दौरान हमने कई निर्णय लिए, राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।
‘UPA के पास नाम बदलने के सिवा नहीं कोई रास्ता’
अमित शाह ने UPA का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे सिर झुकाना पड़े। घोटालों की वजह से UPA का नाम बदला गया है।
अमित शाह ने की शांति की अपील
मणिपुर हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।