हम परमाणु हथियारों का विकास करना जारी रखेंगे -रूसी रक्षा मंत्री

moscow: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने परमाणु हथियारों को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइलों, पनडुब्बियों और स्ट्रेटिजिक बम के विकास को जारी रखा जाएगा. क्योंकि ये सभी हथियार रूस की संप्रभुता को सुरक्षित रखेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री शोइगु ने कहा, ‘हम परमाणु हथियारों का विकास करना जारी रखेंगे और इसकी लड़ाकू तत्परता भी बनाए रखेंगे, क्योंकि न्यूक्लियर हथियार रूस की सुरक्षा की बड़ी वजह रहा है और आगे भी रहेगा. बता दें कि रूस लगातार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी करते आया है.

साथ ही सर्गेई शोइगु ने कहा, ‘हम एयरोस्पेस बलों की लड़ाकू क्षमताओं को भी बढ़ाएंगे. जहां आधुनिक एयर सिक्योरिटी सिस्टम चल रही हैं, वहां मानव रहित हवाई वाहन, लड़ाकू विमान और बमों के मामलों में सुधार किया जाएगा.’ बता दें कि रूस ने कर्नल-जनरल अलेक्जेंडर लापिन को देश की थल सेना के कर्मचारियों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. राज्य के स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी TASS ने यूक्रेन में उनके प्रदर्शन पर प्रमुख तीखी आलोचना के बावजूद मंगलवार को सूचना दी.

रूस के केंद्रीय सैन्य जिले के पूर्व कमांडर लापिन को पिछले अक्टूबर में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रामक सहयोगियों द्वारा हटा दिया गया था, क्योंकि रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेन के लिमन शहर से बाहर कर दिया गया था, जो एक प्रमुख रसद केंद्र था. पूर्व कमांडर लापिन को लेकर रूसी मीडिया में व्यापक रूप से रिपोर्ट किए गए. लेकिन क्रेमलिन द्वारा न तो पुष्टि की गई और न ही इनकार किया गया.

वहीं प्रभावशाली रूसी युद्ध ब्लॉगर्स से भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जो यूक्रेन में मास्को के लड़खड़ाते सैन्य प्रयासों पर अक्सर आलोचनात्मक टिप्पणी करते आ रहे हैं. यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस समर्थक बलों के एक पूर्व नेता ने एक कमांडर के रूप में लापिन की साख पर सवाल उठाया है और पिछले साल खार्किव शहर के पास भारी रूसी हार के लिए उन्हें दोषी ठहराया. स्ट्रेलकोव ने मंगलवार को टेलीग्राम पर पोस्ट कर लापिन की आलोचना की.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427