हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे-राहुल
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में विपक्ष गठबंधन INDIA पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से की।प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वो भारत हैं और मणिपुर में शांति वापस लाएंगे।
मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामे के बीच अब प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है।कांग्रेस नेता राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी। हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे।’उन्होंने आगे लिखा, ‘हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।’
प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छोटा मत कीजिए- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम मणिपुर की बात कर रहे हैं, प्रधानमंत्री सदन के बाहर INDIA को ईस्ट इंडिया कंपनी बोल रहे हैं। कांग्रेस हमेशा ‘मदर इंडिया’ यानि ‘भारत माता’ के साथ रही।’उन्होंने लिखा, ‘अंग्रेजों के गुलाम तो भाजपा के राजनैतिक पूर्वज ही थे। प्रधानमंत्री जी, अपनी ऊल-जलूल बयानबाजी से देश का ध्यान भटकना बंद कीजिये। संसद में मणिपुर के बारे में बोलिये, INDIA को भला-बुरा कहकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को छोटा मत कीजिए।’