नाग पंचमी के दिन इन बातों का रखेंगे अगर ध्यान, जीवन में नहीं आएगा कोई संकट!

सावन में नाग पंचमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है. इस दिन पूजा के दौरान कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. पूजा नियम का पालन न करने से लोगों को शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है.

इन बातों का रखें ध्यान नाग पंचमी के दिन सुबह मंदिर में चांदी के नाग और नागिन का दूध से अभिषेक करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को राहु और केतु से संबंधित दोषों से छुटकारा मिलता है..

नाग पंचमी के दिन नाग देवता और शिवलिंग पर दूध अर्पित करने के लिए तांबे के धातु से बने पात्र का प्रयोग नहीं करना चाहिए. दूध चढ़ाने के लिए पीतल से बने पात्र को अच्छा माना जाता है.