शादी के बंधन में बंधीं भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, पहली तस्वीर आई सामने, देखें
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू शादी के बंधन में बंध गई हैं। रविवार को उदयपुर में उन्होंने मंगेतर वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई।
इस जोड़े ने अपने परिवारों और करीबी लोगों की उपस्थिति में एक-दूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाईं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सिंधू की शादी की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा- वेंकट दत्ता साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधू के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई।
यह कपल 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी की मेजबानी करेगा। सिंधू की शादी का कार्यक्रम 20 दिसंबर को संगीत से शुरू हुआ था।
शादी के बारे में बात करते हुए सिंधू के पिता ने कहा था कि दोनों परिवार एक-दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं, लेकिन शादी की योजना एक महीने के अंदर बनी।
सिंधु ने शादी के दिन क्रीम रंग की साड़ी पहनी, जबकि दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी।
वेंकट हैदराबाद के रहने वाले हैं। वह पोसाईडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वेंकट ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज से डिप्लोमा किया है।
इस जोड़ी ने 22 दिसंबर की तारीख इसलिए चुनी क्योंकि सिंधू अगले साल से ट्रेनिंग और टूर्नामेंट्स में व्यस्त रहेंगी।