भारतीय हॉकी टीम की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, कहा – याद रखेंगी पीढ़ियां

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने स्पेन की टीम को 2-1 से मात देकर ये मेडल अपने नाम किया है.

हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ये भारत के लिए एक ऐसी जीत है जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी.

पीएम मोदी ने लिखा, ” भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता! यह और भी खास है क्योंकि ये ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है.

ये टीम की सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. खिलाड़ियों को बधाई. सभी खिलाड़ियों ने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया है. खिलाड़ियों को बधाई.

हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.