मानसून में चेहरे का ऐसे रखें ख्याल, नहीं होंगे मुंहासें
Title 2
मानसून में उमस से स्किन चिपचिपी हो जाती है,जिससे गंदगी ऊपरी परत पर जमा हो जाती है. इस गंदगी से चेहरे पर मुंहासे और फोड़े-फुंसी निकल आते हैं. आइए जानते हैं कि इस मौसम में कैसे करें त्वचा की सफाई.......
Title 2
ऑयली स्किन के लिए बेसन और दही का कॉम्बिनेशन कमाल का काम करता है.बेसन जहां त्वचा की गंदगी को साफ करता है तो वहीं दही मॉइश्चराइज करती है.
Title 2
एक्सफोलिएट करने के लिए चावल का आटा सबसे उपयुक्त होता है. चावल के आटे में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है