कौन हैं प्रताप सारंगी, जिन्‍हें संसद में धक्‍का मुक्‍की के दौरान लगी चोट

बाबा आम्‍बेडकर पर की गई गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान संसद में आज बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए।

प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने धक्‍का मुक्‍की की, जिसकी वजह से वह सीढि़यों से नीचे गिर गए, और उन्‍हें चोट लग गई। आइए जानते हैं कि कौन हैं प्रताप सारंगी

ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को ओडिशा का नरेंद्र मोदी भी कहा जाता है।‍ बेहद सादगी से रहने वाले  सारंगी 2024 में दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं।

प्रताप चंद्र सारंगी का बचपन से ही रूझान आध्यात्म की तरफ था। साधु बनने के लिए वो कई बार रामकृष्ण मठ गए। वहां से उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि उनकी मां जिंदा हैं, उन्हें उनकी सेवा करनी चाहिए।

विवाहित सारंगी को अक्सर साइकिल पर घूमते हुए देखा जा सकता है। सारंगी मिट्टी से बने घर में रहते हैं। लोग उन्हें प्यार से 'नाना' कहते हैं। उन्होंने 80 के दशक में कई एकल विद्यालय खोले थे।

सारंगी शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल  में भी काम किया है। वो बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए।

2014 के लोकसभा चुनाव में सारंगी को हार का सामना करना पड़ा। पर 2019 के चुनाव में एक बार फिर सारंगी पर भरोसा जताया। इस बार वो अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज की।

18 वीं लोकसभा में भी ये बतौर सांसद चुने गए। 26 सितंबर 2024 से ये जल संसाधन समिति के सदस्य हैं।