कौन हैं वेंकट दत्ता साई, जिनसे शादी करेंगी पीवी सिंधु, कब बजेगी शहनाई

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इसी महीने यानी 22 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

ओलंपिक मेडलिस्ट हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी जो पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।

वेंकट दत्ता साईं ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर जानकारी दी है कि वह आईपीएल टीम को भी मैनेज कर चुके हैं। वह जेएसडब्ल्यू ग्रुप के लिए काम कर चुके हैं जो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक हैं।

बता दें कि, पीवी सिंधु और वेंकट की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे। जबकि रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा।