WEF में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, दावोस शिखर सम्मेलन में कोरोना समेत वैश्विक चुनौतियों पर हो सकती है बात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें कई अन्य वैश्विक नेता शामिल होंगे। विश्व आर्थिक मंच ( WEF) 17 जनवरी से 21 जनवरी तक अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर इस कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब फोरम को कोविड-19 महामारी के कारण डिजिटल रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी पड़ी है। यह इस साल के अंत में 2022 की वार्षिक बैठक बुलाने की उम्मीद करता है।