Weight Category for Restling: क्या है वेट कैटेगरी से जुड़ा नियम, जिसके चलते विनेश हुईं पेरिस ओलंपिक से बाहर

Weight Category for Restling: क्या है वेट कैटेगरी से जुड़ा नियम, जिसके चलते विनेश हुईं पेरिस ओलंपिक से बाहर

Weight Category for Restling: आज की सुबह हर खेल प्रेमियों के लिए दिल तोड़ने वाली घटना से हुई. विनेश फोगाट को 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से पेरिस ओलंपिक से डिस्‍क्‍वालिफई कर दिया गया है. इसके चलते विनेश फोगाट अब ना तो फाइनल खेल पाएंगी और ना ही उन्हें कोई मेडल मिलेगा.

विनेश को फीमेल 50 किलो कैटेगरी में फाइनल खेलना था, लेकिन मैच से पहले लिए गए वजन में उनका वजन ज्यादा पाया गया. इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है.ऐसे में जानते हैं कि आखिर रेसलिंग में वजन को लेकर क्या नियम हैं

Weight Category for Restling: क्‍या है नियम

ओलंपिक में कुश्ती के खिलाड़ियों के वजन को लेकर जो नियम हैं, उनके अनुसार पहलवानों का मैच से पहले वजन होता है और अगर दो रेसलर दो दिन बाउट लड़ते हैं तो दो दिन उनका वजन किया जाता है. नियमों के अनुसार, जिस दिन बाउट होता है,उसी दिन हर पहलवान का वजन सुबह में होता है.

प्रत्येक भार वर्ग के लिए टूर्नामेंट दो-दिवसीय अवधि में लड़ा जाता है, इसलिए जो भी पहलवान फाइनल पहुंचते हैं, उनका दो दिन वजन होता है. पहले वेट-इन के दौरान पहलवानों के पास वेट बनाने के लिए 30 मिनट का समय होता है. 30 मिनट में कई बार वजन कर सकते हैं, लेकिन दूसरे दिन वेट-इन सिर्फ 15 मिनट का होता है.

इस वजन के दौरान कुश्ती पहलवान को सिर्फ सिंगलेट पहनने की इजाजत होती है. इसके बाद अगले दिन टेस्ट करवाया जाता है और इस दिन वेट-इन 15 मिनट तक चलता है.

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक में घोष‍ित किया गया अयोग्य, 100 ग्राम वजन बना बाधा

Weight Category for Restling: कुश्‍ती में कितनी होती है वेट कैटेगरी

बता दें कि फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कई वेट कैटेगरी होती है. महिलाओं में 50,53, 57, 62, 68, 76 किलो की कैटेगरी होती है. वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल कैटेगरी में 57, 65, 74, 86, 97, 125 किलो की कैटेगरी होती है.

अगर रेसलर 50 किलो कैटिगरी में पार्टिसिपेट कर रहा है तो उसका वजन पूरा 50 किलो होना चाहिए. इससे 10 ग्राम क्या, अगर एक ग्राम भी वजन ज्यादा होता है तो उसे डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427