‘संसद में जब घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए’, सुरक्षा चूक पर बोले राहुल गांधी

Delhi News:'संसद में जब घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए', सुरक्षा चूक पर बोले राहुल गांधी

New Delhi: INDIA गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब संसद में घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए.

राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे. राहुल ने पूछा, संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, ये युवा संसद के अंदर कैसे आए? संसद के अंदर गैस स्प्रे कैसे लाए, अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं. राहुल ने कहा, सवाल ये भी है कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की? उन्होंने कहा, उसकी वजह है बेरोजगारी. आज देश के युवा के रोजगार नहीं मिल पा रहा है. देश में भयंकर बेरोजगारी है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं. ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है. नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. जितनी आप नफरत फैलाओगे… उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा.

राहुल ने कहा, ”मैंने एक सर्वे करने वाले से कहा कि एक काम करो कि एक सर्वे करो… किसी भी शहर में चले जाओ और पता लगाओ कि हमारे युवा हैं जो हिंदुस्तान के युवा हैं, जिन्होंने सेलफोन पकड़ रखा है, दिन में कितने घंटे सोशल मीडिया पर रहते हैं. मैंने छोटी सी सर्वे कराई. मैं हैरान हो गया. साढ़े 7 घंटे युवा फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर , ट्विटर पर यानी अपने फोन पर लगे रहते हैं. मोदी की सरकार में साढ़े 7 घंटे युवा फोन पर बैठा है. क्योंकि मोदी जी ने उसको रोजगार नहीं दिया. रोजगार उससे छीन लिया. ये है हिंदुस्तान की हालत. इसलिए ये युवा थे, जिन्होंने सुरक्षा में सेंध जरूर की, लेकिन वे बेरोजगार हैं, इसकी भी वजह आप हैं, तभी वे कूद कर संसद में आए.”

मीडिया में ये बात नहीं आई कि देश में बेरोजगारी है. मीडिया कहती है कि संसद के बाहर सांसद दो बैठे थे, राहुल ने वहां पर वीडियो ले लिया. मतलब इन्होंने ये नहीं कहा कि 150 सांसदों को बाहर खड़ा कर दिया. क्यों किया, कैसे कर दिया. ये मीडिया ने नहीं पूछा. हमने पूछा कि आप गृह मंत्री हो, ये युवा संसद में कैसे आ गए, बेरोजगारी पर दो सवाल किए, तो हमें बाहर कर दिया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है. अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था. तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?

इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार का अहंकार तोड़ने का समय आ चुका है. अगर मोदी सरकार को लगता है कि सांसदों को निलंबित करके हमें डरा या झुका सकते हैं, लेकिन INDIA गठबंधन न डरा है-न झुका है, हम लड़ाई के लिए तैयार हैं. क्योंकि लड़ाई हमारे खून, DNA और इतिहास में है. वहीं, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, अगर देश की संसद में लोगों की आवाज उठाने की इजाजत नहीं है तो संसद की आवश्यकता क्या है? मोदी सरकार देश के संविधान का गला घोंट रही है. आज भारत का प्रजातंत्र खतरे में है. ऐसे में INDIA गठबंधन चुप नहीं रहेगा, हम आखिरी सांस तक देश की जनता के लिए लड़ेंगे.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427