भगवान राम की 5 साल की मूर्ति की ही स्थापना क्यों की जा रही है
Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य और दिव्य मंदिर बनकर तैयार है। भगवान अपने स्थान पर विराजमान हो गए हैं। भगवान की जिस मनमोहक विग्रह की चर्चा इतने दिनों से हो रही थी, उस विग्रह की तस्वीर सामने आ गई है। 5 साल के इस बाल राम की छटा निराली है। इस मूर्ति में भगवान विष्णु के दसों अवतारों का चिन्ह अंकित है।
राम मंदिर में राम के बाल्यकाल की मूर्ति स्थापित हो रही है और उसकी उम्र 05 साल के राम लला की है. ये कौतुहल जाहिर है कि राम को इस खास उम्र में दिखाते हुए उनकी इस काल की मूर्ति क्यों स्थापित की जा रही है. हिंदू धर्म में आमतौर पर बाल्यकाल को 05 साल की उम्र तक माना जाता है. इसके बाद बालक को बोधगम्य माना जाता है.
74 साल पहले जब बाबरी ढांचे में राम लला की मूर्ति को रखा गया था, तो ये 09 इंच की थी और अष्टधातु की थी. ये 1949 का साल था जब पहली बार ध्वस्त हो चुकी बाबरी मस्जिद में राम लला की मूर्ति प्रकट हुई थी.