राजस्थान में निर्वस्त्र कर महिला को घुमाया,पीड़िता से मिले CM अशोक गहलोत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान
Jaipur: राजस्थान के आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ जिले के पीहर में एक पति की ओर से अपनी पत्नी के कपड़े को फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला तुल पकड़ लिया है. शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतापगड़ पहुंचकर पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की है. सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी देने और 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान भी किया.
पीड़िता से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा है कि महिला अभी गर्भवती है, जहां तक मुआवजे की राशि की बात है तो पीड़िता और परिवार जैसा कहेंगे हम एफडी करवा देंगे. उन्होंने राजस्थान पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सभी 11 आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटे में ही पकड़ लिए. गांव में नेटवर्क नहीं होने के बाद भी पुलिस ने अच्छा काम किया है.
शुक्रवार को जब मामला सामने आया और वीडियो वायरल हुआ उस समय भी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने और इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की जानकारी दी थी. सीएम ने कहा था कि एक सभ्य समाज में इस तरह के अपराधियों की कोई जगह नहीं है. आरोपियों को जल्द से सलाखों के पीछे डालकर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलवाई जाएगी.