World Thyroid Day 2019: थायराइड के इन शुरुआती लक्षणों को न करें इग्नोर, साथ ही जानें कारण और बचाव
World Thyroid Day 2019: हर साल 25 मई को विश्व थायराइड दिवस (World Thyroid day) मनाया जाता है। जिसे मनाने की मुख्य कारण होता है लोगों को थायराइड के प्रति जागरुक करना। आज के समय में अधिकतर लोग गलत खानपान और दिनचर्या के कारण थायराइड के शिकार हो रहे हैं। जिसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इसे ‘साइलेंस किलर’ के नाम से भी जाना जाता है। जानें इसके शुरुआती लक्षण, कारण और उपचार के बारे में।
क्या है थायराइड?