Worship Lord Shiva in Sawan: सावन में करें भगवान शिव की पूजा, इन चीजों को शिवलिंग पर जरूर करें अर्पित
Worship Lord Shiva in Sawan: धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. कहा जाता है कि इस महीने में शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
देशभर के मंदिरों और शिवालयों में महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है. इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सभी तरह की मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. शिव भक्तों के लिए ये महीना बेहद खास होता है.
ऐसे में शिव भक्तों को पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सही तरीके से पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
Worship Lord Shiva in Sawan: शिवलिंग पर इन चीजों को करें अर्पित
सावन के महीने में सोमवार व्रत का बहुत महत्व है. सावन के सोमवार को भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, दूध, सफेद चंदन, अक्षत आदि चढ़ाने का विधान है. इस दिन बेलपत्र पर सफेद चंदन से राम-राम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
भगवान शिव के मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करें. शिव चालीसा का पाठ करें. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की आरती करें.
Worship Lord Shiva in Sawan: इन मंत्रों से करें भगवान शिव को प्रसन्न
शिव को अत्यंत प्रिय इस श्रावण मास में व्यक्ति जितना अधिक महामृत्युंजय मंत्र, शिव सहस्रनाम, रुद्राभिषेक, शिव महिन्ना स्तोत्र, महामृत्युंजय सहस्त्रनाम आदि मंत्रों का जाप कर सके, उतना ही उत्तम है.
Vasudev Dwadashi 2024: कृष्ण जैसी संतान पाना चाहते हैं तो करें वासुदेव द्वादशी व्रत, इस विधि से करें पूजा
इस मास में रुद्राष्टाध्यायी का पाठ कर शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए तथा रुद्री का पाठ कर सहस्त्रधारा से अभिषेक करना चाहिए. इस मास में शिव पंचाक्षर मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने से भी उत्तम फल प्राप्त होता है.