Worship Rule: क्या पूजा करते समय इन बातों का रखते हैं ध्यान, जानिए क्या कहते हैं नीम करोल बाबा
Worship Rule: पूजा-पाठ, ईश्वर का स्मरण, ध्यान-साधना ये सारी चीजें हमको भगवान से जोड़ती है. हमको मन की शान्ति मिलती है. हर घर में चाहे जो भी धर्म को मानने वाले हों, ईश्वर की बंदगी सब करते हैं. हर जगह पूजा करने के कुछ नियम होते हैं. जिसका हमको पालन करना होता है.
जब हम गलत तरीकों से पूजा-पाठ करते हैं, तो हमको उतनी सफलता और शान्ति नहीं मिलती, जिसकी हम उम्मीद करते हैं.तो पूजा करते हुए हमें कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए. जिसका जिक्र सिद्ध पुरूष नीम करोली बाबा ने भी किया है. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूजा के नियम…
Worship Rule: पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
पूजा करते समय हमेशा पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके करनी चाहिए, हो सके तो पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच कर लेनी चाहिए. क्योंकि माना जाता है कि सुबह की पूजा बहुत फलदायी होती है.
पूजा जमीन पर आसन पर बैठकर करनी चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि पूजा करते समय मंत्र का जाप करने से जो ऊर्जा हमारे शरीर से निकलती है, वो पृथ्वी में चली जाती है. इसलिए सदैव आसन पर बैठकर पूजा करनी चाहिए.
पूजागृह में सुबह एवं शाम का दो दीपक जलाना चाहिए, एक घी का और एक तेल का रखें. पूजा अर्चना होने के बाद उसी जगह पर खड़े होकर 3 परिक्रमाएं करें.
Worship Rule: इन भगवान की खड़ी मूर्ति ना रखें
पूजाघर में भगवान गणेश, सरस्वतीजी, लक्ष्मीजी की खड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए और पूजाघर में आप जो भी मूर्ति रखते हों उसकी लंबाई 1,3,5,7,9,11 इंच तक की होनी चाहिए. मंदिर के ऊपर भगवान के वस्त्र, पुस्तकें एवं आभूषण आदि भी न रखें. मंदिर में पर्दा अति आवश्यक है. अपने पूज्य माता -पिता तथा पितरों का फोटो मंदिर में कदापि न रखें.
Worship Rule: परिक्रमा करने में भी बरतें सावधानी
जब हम मंदिर में दर्शन करने जाते हैं तो दर्शन के पश्चात हम परिक्रमा करते हैं. यहां भी हमें सावधानी रखनी है. विष्णु की चार, गणेश की तीन,सूर्य की सात, दुर्गा की एक एवं शिव की आधी परिक्रमा कर सकते हैं.
Worship Rule: घर में इतनी ही प्रतिमा रखें
अपने मंदिर में हमे गणेश या देवी की प्रतिमा तीन- तीन, शिवलिंग दो,शालिग्राम दो,सूर्य प्रतिमा दो,गोमती चक्र दो की संख्या में कदापि न रखें.अपने मंदिर में सिर्फ प्रतिष्ठित मूर्ति ही रखें.
उपहार,काँच, लकड़ी एवं फायबर की मूर्तियां न रखें एवं खण्डित, जलीकटी फोटो और टूटा काँच तुरंत हटा दें, यह अमंगलकारक है एवं इनसे विपतियों का आगमन होता है.
Worship Rule: कलश की करें स्थापना
Worship Rule: इन बातों का भी करें पालन
Apara Ekadashi 2024: भगवान विष्णु की कृपा दिलाती है अपरा एकादशी, ये 3 काम जरूर करें