दिल्ली में यमुना की बाढ़ का कहर,केजरीवाल बोले- सेना और NDRF तुरंत करें मदद
New Delhi: दिल्ली में यमुना के जलस्तर में मामूली कमी आई लेकिन खतरा बरकरार है. अभी भी सड़कों पर सैलाब है. सीएम केजरीवाल ने बाढ़ से निपटने के लिए सेना की मांगी मदद है.
उन्होंने ट्वीट किया, “यमुना का पानी शहर में आ गया. इस वजह से आईटीओ और आसपास बाढ़ आ गई. मैंने मुख्य सचिव को सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने के लिए निर्देश दिया है.
दिल्ली में आज बारिश नहीं हुई है, लेकिन राजधानी के कई इलाके पानी से तर हैं. यमुना के जलस्तर में भले ही गिरावट हुई हो, लेकिन अभी भी यमुना का पानी दिल्ली के कई इलाकों में घुस रहा है और बाढ़ के हालात पैदा कर रहा है. दिल्ली के यमुना बाजार इलाके की हालत ज्यादा खराब है. यहां कमर से ऊपर तक पानी इकट्ठा हो गया है. गाड़ियां डूब गई हैं और मकानों में पानी भर गया है.