अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने किया कटाक्ष

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दल के नेता डिंगे हांक रहे थे कि कोई कुबेर का खजाना खोला था। अब इनके कुबेर के खजाने को भी सुनिए। सीएम ने निशाना साधते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री राहत कोष से 2012-2017 के बीच 552 करोड़ रुपये ही गरीबों को वितरित हो पाए थे। वहीं साल 2017 से 2023 तक 1,37,990 लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान 552 करोड़ रुपये की तुलना में हमने 2,325 करोड़ रुपये का वितरण किया।’

सीएम योगी ने इस बाबत कहा कि नेता प्रतिपक्ष धोखा देते हैं। कभी चाचा को धोखा दे दो, कभी दीदी को धोखा दे दो. उन्होंने कहा, ‘इन लोगों की प्रवृति हमेशा झूठ बोलने की रही है। यही कारण है कि ये आज भी झूठ बोलते हैं। किसान कभी भी पहले की सरकारों के एजेंडे में नहीं था। 2027 के बाद 2032 तक यही सरकार रिपीट होगी।’ शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई निर्णय नहीं लिया को सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होंगे।’ अखिलेश यादव पर बोलते हुए उन्होने कहा कि आपके रिहर्सल में कमी रह गई। सारी कथा सुनने के बाद उल्टा बोल रहे हैं। चाचा कुछ तो सिखा दें, अभी बहुत फुरसत है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी 2022 से 2027 चल रहा है। आगे 2027 से 2032 तक भी यही सरकार चलने वाली है। चाचा अभी से तय कर लो नहीं तो 27 में सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं वे लोग गरीबों, दलितों और किसानों की पीड़ा को क्या समझेंगे। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने दुष्यंत कुमार का शेर पढ़ा-तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं, कमाल है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427