Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी पर श्री हरि के साथ करें हनुमान जी की पूजा, सूर्यास्त के बाद करें ये काम
Yogini Ekadashi 2024: पंचांग के अनुसार योगिनी एकादशी, निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है। भगवान विष्णु को समर्पित योगिनी एकादशी आज मनाई जा रही है। यह व्रत आषाढ़ मास की कृष्ण एकादशी को आता है। इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करने से बेहद लाभ मिलता है। यही नहीं यह व्रत बहुत पुण्यदायी भी होता है और इसका अनंत फल भी मिलता है। इस तिथि पर पूजा और दान का विशेष महत्व है।
योगिनी एकादशी पर राशि अनुसार चीजें दान करने से इंसान के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और हर परेशानियों से मुक्ति मिलती है.
योगिनी एकादशी और मंगलवार एक साथ पड़ रहे हैं, तो इस योग में विष्णु जी के साथ हनुमान जी और मंगल ग्रह की पूजा जरूर करें. एकादशी को सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं.
Yogini Ekadashi 2024: ऐसे करें विष्णु जी की पूजा
योगिनी एकादशी के सुबह उठकर स्नान कर भगवान के मंदिर को साफ करें. उसके बाद भगवान विष्णु और महालक्ष्मी का अभिषेक करें। इसके लिए दक्षिणावर्ती शंख का इस्तेमाल करें. जल से स्नान कराने के बाद शंख में केसर मिश्रित दूध भरें और देवी-देवता को स्नान कराएं. इसके बाद फिर से शुद्ध जल से स्नान कराएं.
हार-फूल और वस्त्रों से भगवान का श्रृंगार करें. चंदन का तिलक लगाएं. धूप-दीप जलाकर आरती करें. तुलसी के साथ मिठाई का भोग लगाएं. ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें.
Yogini Ekadashi 2024: हनुमान जी की भी करें आराधना
हनुमान जी के सामने दीपक जलाएं और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करें. आप चाहें तो हनुमान जी के मंत्र ऊँ रामदूताय नम: का जप भी कर सकते हैं.
हनुमानजी को लाल रंग पसंद है इसलिए इस दिन लाल रंग पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन काले और सफेद रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
ज्योतिष के अनुसार मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है, ऐसे में इन राशि वालों को मंगलवार का व्रत जरुर रखना चाहिए. कर्क राशि में मंगल नीच का माना गया है इसलिए इन लोगों को भी व्रत करना चाहिए. इससे हनुमान और मंगल देव की कृपा द्दष्टि सदा आप पर बनी रहेगी और आपके मान-सम्मान, बल, पुरुषार्थ में वृद्धि होगी. स्वास्थ अच्छा रहेगा.
Yogini Ekadashi 2024: एकादशी पर करें ये काम
एकादशी पर जरूरतमंद लोगों को खाना, अनाज, कपड़े, जूते-चप्पल और छाते का दान करें. किसी गौशाला में गायों की देखभाल के लिए दान करें.
एकादशी की सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं. ध्यान रखें शाम को तुलसी के पास दीपक न जलाएं.
एकादशी के दिन रात को सोने के बजाय भजन-कीर्तन करते हुए जागरण करना चाहिए.
अगली सुबह किसी ब्राह्मण को भोजन कराने और क्षमता अनुसार दान और दक्षिणा देकर, उसके बात व्रत का संकल्प करना चाहिए.
Maasik Karthigai Deepam 2024: कल है मासिक कार्तिगाई दीपम, क्या है महत्व, क्यों मनाते हैं यह पर्व?
Yogini Ekadashi 2024: इन कामों को करने से बचें
- एकादशी के दिन भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी ही किसी और को खिलाना चाहिए .
- जुआ, निद्रा, पान, निंदा, चुगली, चोरी, हिंसा, क्रोध तथा झूठ आदि गलत कामों को नहीं करना चाहिए और ऐसा काम करने वालों से भी दूर रहना चाहिए.
- एकादशी के दिन घर में घर पर झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है.
- इस दिन बाल, नाखून नहीं काटने चाहिए.